वोट शेयर मामले में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा पीछे नहीं: जयराम रमेश

वोट शेयर मामले में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा पीछे नहीं: जयराम रमेश
WhatsApp Channel Join Now
वोट शेयर मामले में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा पीछे नहीं: जयराम रमेश




नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तीन राज्य (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ ) में पार्टी को मिली हार स्वीकार है, लेकिन वोट शेयर मामले में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा पीछे नहीं है।

कांग्रेस नेता रमेश ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि, यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं, लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज़्यादा दूर नहीं है। रमेश ने कहा कि दरअसल इस अंतर को मिटाया जा सकता है। यह आंकड़े वापसी के लिए आशा और उम्मीद जगाते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा 46.3 फीसदी वोट मिले, जबकि कांग्रेस 42.2 फीसदी पर रही। मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.6 फीसदी समर्थन मिला और कांग्रेस 40.4 फीसदी पर रही। राजस्थान में भाजपा को 41.7 फीसदी लोगों का समर्थन मिला, वहीं कांग्रेस को 39.5 फीसदी लोगों ने मतदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story