'सद्गुरू' जग्गी वासुदेव ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के किये दर्शन
अयोध्या, 12 फरवरी (हि.स.)। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रमुख आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव 'सद्गुरू' ने सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में राम लला के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य हम आए हैं अयोध्या, 500 वर्षों बाद यह दिन आया है। यह बहुत महत्वपूर्ण समय है।
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर जैसे ही गुरु जग्गी वासुदेव का विमान पहुंचा, भक्तों की भीड़ वहां जुट गई। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस पश्चात सद्गुरु अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर आयुक्त विशाल सिंह के नेतृत्व में राम जन्मभूमि परिसर में वीवीआइपी मार्ग गेट नंबर-11 से प्रवेश होने के बाद सीधे श्रीराम जन्मभूमिराम मंदिर पहुंचे। रविवार को लखनऊ में जग्गी वासुदेव 'सद्गुरू' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/बृजनंदन/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।