आआपा के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ भाजपा में शामिल
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। पंजाब में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में पार्टी महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में बराड़ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बराड़ ने शिरोमणि अकाली दल छोड़कर उप चुनाव के दौरान आआपा की सदस्यता ली थी, लेकिन पार्टी में ज्यादा अहमियत नहीं मिलने पर वो नाराज चल रहे थे। राज्य में अकाली दल की सरकार के दौरान बराड़ जालंधर कैंट क्षेत्र से विधायक थे।
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें एवं अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।