भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित


नई दिल्ली, 3 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को उत्तराखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को हरिद्वार में रोड शो में भाग लेंगे और साधु संतों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई संगठनात्मक बैठकें भी करेंगे।

भाजपा मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जेपी नड्डा दोपहर साढ़े 12 बजे पिथौरागढ़ में रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद करीब 4 बजे विकास नगर में रैली को संबोधित करेंगे। 5 अप्रैल यानी शुक्रवार को हरिद्वार में रोड शो में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story