जेएमएम का मतलब जुर्म, मर्डर और मनी माफिया: शिवराज

WhatsApp Channel Join Now
जेएमएम का मतलब जुर्म, मर्डर और मनी माफिया: शिवराज


जमशेदपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर के बिस्टुपुर गोपाल मैदान में रविवार को भाजपा की परिवर्तन महारैली काे संबाेधित करते हुए कहा कि जेएमएम में जे का मतलब जुर्म माफिया, म से मर्डर माफिया एवं म से मनी माफिया।

शिवराज ने कहा कि यहां के सत्ताधारी नेताओं के यहां से करोड़ों रुपये निकल रहे है और ये जनता का पैसा बेशर्मी से लूटकर खाने वालों की सरकार को उखाड़ फेंकना है। ऐसा कब हुआ है कि 3 महीने के अंदर 40 लाख मकान स्वीकृत कर दिए गए और तीन करोड़ मकान के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि अब कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा। मोदी गरीबों को सिर्फ घर नहीं दे रहे, बल्कि आत्मसम्मान से जिदंगी जीने का अवसर भी दे रहे हैं। मोदी प्रधानमंत्री से पहले आपके परिवार के सदस्य हैं। इसीलिए उन्हें सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story