पूर्व सांसद विवेक के आवास और कार्यालय पर आईटी का छापा

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सांसद विवेक के आवास और कार्यालय पर आईटी का छापा


हैदराबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। चेन्नुरु से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद विवेक वेंकटस्वामी के आवास और कार्यालयों की आईटी अधिकारियों ने तलाशी ली है। हैदराबाद के सोमाजीगुडा, मैंशेरियल में उनके आवासों एवं कार्यालय पर सुबह से ही तलाशी ली गई। सोमाजीगुडा स्थित आवास पर चार घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। आयाकर विभाग के सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी करते हुए उनकी कंपनी के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। आईटी अधिकारियों ने विवेक की कंपनी को आठ करोड़ रुपये नकद के बारे में पूछताछ की है।

दूसरी ओर आईटी अधिकारियों ने कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में तलाशी ली। आसिफाबाद और कागजनगर में व्यापारियों और ठेकेदारों के घरों में छापेमारी की जो उम्मीदवार के करीबी माने जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/प्रभात

Share this story