आयकर विभाग ने छत्रपति संभाजीनगर में एक साथ 11 जगहों पर की छापेमारी
मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने गुरुवार को सुबह से छत्रपति संभाजीनगर में नामचीन 11 बिल्डरों के आवास और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की है। इस ऑपरेशन में आईटी के 200 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। आईटी अफसर शहर के बड़े बिल्डरों की वित्तीय अनियमितता और करचोरी की छानबीन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन छह बजे से ही आईटी विभाग के अधिकारी कई टीम बनाकर शहर के बिल्डरों के यहां छापेमारी कर रहे हैं। आईटी विभाग ने इस छापेमारी को बेहद गोपनीय रखा है और पुलिस की बड़े पैमाने पर सुरक्षा रखी गई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आगामी दो तीन दिनों तक जारी रहेगी। खबर लिखे जाने तक आईटी टीम की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।