इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)।अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन के एक्स अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई हैं।
राष्ट्रपति भवन के मुताबिक मुलाकात के बाद एस सोमनाथ ने राष्ट्रपति भवन की एक पहल 'राष्ट्रपति भवन विमर्श श्रृखंला' के तहत उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में विकास पर इंटरैक्टिव व्याख्यान में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों और शिक्षाविदों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।