इजराइल लक्षद्वीप में शुरू करेगा समुद्री जल को पीने लायक बनाने का कार्यक्रम
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। मालदीव के साथ साथ पर्यटन को लेकर शुरू हुई सोशल मीडिया जंग के बीच इजराइल ने कहा है कि वे कल से लक्षद्वीप में डिसेलिनेशन (समुद्र के पानी को पीने लायक बनाना) कार्यक्रम की शुरूआत करेगा। इससे द्वीप समूह में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इजराइल के भारतीय दूतावास की ओर से किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है। उसमें कहा गया है कि कार्यक्रम शुरू करने के भारत सरकार के अनुरोध पर हम पिछले साल लक्षद्वीप में थे। इज़राइल कल से इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार है। उन लोगों के लिए जो अभी तक लक्षद्वीप की प्राचीन और आलीशान जलीय सुंदरता को नहीं देख पाए हैं, यहां इस द्वीप के मनमोहक आकर्षण को दिखाने वाली कुछ तस्वीरें हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद मालदीव के मंत्रियों की ओर से भारत और प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बयान आए थे। इन मंत्रियों को वहां की सरकार ने हटा दिया है। भारत में इसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव और लक्षद्वीप ट्रेंड कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।