कुकर की ढीली रबर से निकल रही है गैस? बस 10 मिनट के लिए करें ये काम, फिर से बन जाएगी नई जैसी टाइट

WhatsApp Channel Join Now

अक्सर हम अपनी किचन में कुकर का इस्तेमाल सब्जी बनाने के लिए करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा झुंझलाहट तब होती है जब प्रेशर कुकर की सीटी आने की बजाय किनारो से गैस निकलना शुरू हो जाती है। इसका मुख्य कारण रबर का ढीला हो जाना है। बता दें, जब रबर में दरारें आ जाती हैं या वह फैल जाती है, तब ये समस्या होती है। रबर के ढीले होने पर प्रेशर नहीं बनती है, जिससे खाना पकने में बहुत ज्यादा समय लगता है और गैस की बर्बादी भी होती है। ज्यादातर लोग बराबर नया खरीदने आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटे से घरेलू नुस्खे से आप अपनी पुरानी रबर को 10 मिनट में वापस नहीं क टाइट बना सकते हैं। जी हा, आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कुकर रबर को कैसे टाइट कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

cooker
क्यों हो जाती है रबर ढीली?

बता दें कि रबर गर्मी के संपर्क में रहती है, जिसके कारण उसका लचीलापन खत्म हो जाता है और वह फैल जाती है, इसके अलावा रबर पर जमी चिकनाई उसे ढक्कन पर सही से बैठने नहीं देती है। इसके कारण रबर सही से कुकर पर चारों तरफ नहीं चिपक पाती है।

pressure cooker

कैसे करें ढीली रबर को टाइट?

सबसे पहले आप कुकर के ढक्कन से रबड़ को निकालें और उसे अच्छी तरीके से साफ करें ताकि सारी चिकनाई निकल जाए। अब गहरे बर्तन में ढेर सारा बर्फ लें या एकदम ठंडा पानी लें। अब रबर को उस बर्फ वाले पानी में डुबोकर 10 मिनट के लिए रख दें। अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो रबर को सीधे फ्रीजर में 10 से 15 मिनट के लिए रख सकते हैं। ठंड के कारण रबर के मॉलिक्यूल सिकुड़ने लगते हैं, जिससे फैली हुई रबर फिर से अपनी पुरानी शेप में आ जाती है और टाइट हो जाती है। बता दें कि अगर रबर बहुत ज्यादा पुरानी है और हल्की सी ढीली है तो आप ढक्कन के किनारो पर थोड़ा सा गुंथा हुआ आटा लगा सकती हैं। यह एक अस्थाई टेप की तरह काम करेगा और गैस को बाहर निकलने से रोक देगा।आप रबर को कभी भी धूप में ना रखें। खाना बनाने के बाद रबर को हमेशा निकालकर साफ करना ना भूलें। रबर पर बहुत हल्का सा खाने वाला तेल लगाकर रखें। इससे उसका लचीलापन बना रहता है। अगर रबर में कट लग गया है तो तुरंत उसे बदल दें।

Share this story