आईआरएफसी के नए सीएमडी, सीईओ मनोज दुबे ने संभाला पदभार

WhatsApp Channel Join Now
आईआरएफसी के नए सीएमडी, सीईओ मनोज दुबे ने संभाला पदभार


नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। रेल मंत्रालय के एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) ने मनोज कुमार दुबे को अपना नया अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। दुबे 1993 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा के अधिकारी हैं। दुबे ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया।

इससे पहले दुबे कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) में निदेशक वित्त और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। आईआरएफसी की कमान संभालने पर दुबे ने इसे भारत की प्रगति के लिए एक निर्णायक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक प्रगति के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़ा है। इस प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम का नेतृत्व करना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'विकसित भारत 2047' की रणनीति में मुख्य भूमिका निभाने के इच्छुक हैं। भारत के रेल अवसंरचना ने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के गतिशील नेतृत्व के तहत अभूतपूर्व प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की तेजी से शुरुआत, रेलवे मार्गों का त्वरित विस्तार, मालगाड़ियों की क्षमता और गति में वृद्धि, इस सफलता के स्पष्ट संकेतक हैं। एक दशक में भारत ने 14,985 किलोमीटर नए रेल ट्रैक का निर्माण किया है, जो फ्रांस जैसे विकसित देशों की उपलब्धियों से कहीं अधिक है। आईआरएफसी इस गति को बनाए रखने और देश के रेल नेटवर्क को और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

दुबे हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने आईआईटी-आईएसएम धनबाद से एमबीए किया है, जहां उन्होंने अपने बैच में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। भारतीय रेलवे में अपनी सेवा के दौरान, उन्होंने ई-टेंडरिंग, ई-नीलामी प्रणाली और वेतन एवं पेंशन प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण जैसे कई महत्वपूर्ण सुधार किए। इसके लिए उन्हें 2011 में रेल मंत्री द्वारा 'नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग सर्विस' से सम्मानित किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story