आईआरईडीए ने कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया

आईआरईडीए ने कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया
WhatsApp Channel Join Now
आईआरईडीए ने कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया


नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) ने शनिवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी संस्थान एनेक्सी मैदान में एक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। आईआरईडीए के कर्मचारियों ने बैडमिंटन, दौड़, रस्साकशी और टीम-बिल्डिंग गतिविधियों सहित विभिन्न खेलों में भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट का समापन एक पुरस्कार वितरण समारोह से किया गया। आईआरईडीए के सीएमडी ने विजेताओं को सम्मानित किया।

आईआरईडीए की यह पहल अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के अनुरूप है। इसका उद्देश्य व्यवहार में बदलाव लाना और लोगों को अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने निदेशक (वित्त) डॉ. बिजय कुमार मोहंती की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मुख्य सतर्कता अधिकारी जय कुमार साहनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story