आईपीयू के लॉ प्रोग्राम में दाखिले के लिए विकल्प चयन 7 जुलाई से शुरू

WhatsApp Channel Join Now
आईपीयू के लॉ प्रोग्राम में दाखिले के लिए विकल्प चयन 7 जुलाई से शुरू


- यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज़ के लिए 9 जुलाई तक भरे जा सकेंगे विकल्प

नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के लॉ प्रोग्राम में दाख़िले के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत पहले चरण के विकल्प चयन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलेगी। यह प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के यूजी (एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) दोनों लॉ प्रोग्राम्स के लिए लागू है।

विकल्प चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले ही 2500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कराना अनिवार्य था। ऐसे सभी पात्र अभ्यर्थी अब अपनी पसंद के कॉलेज और प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन माध्यम से विकल्प भर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, इस अवधि में अभ्यर्थी अपने फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक आदि से संबंधित संशोधन भी कर सकते हैं। साथ ही, अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने सीएलएटी रैंक कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और यदि लागू हो तो आरक्षण से संबंधित दस्तावेज भी 7 से 9 जुलाई के बीच अपलोड करें।

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सीट आवंटन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विकल्प चयन करना अनिवार्य है। विकल्प न भरने की स्थिति में अभ्यर्थी प्रथम चरण की काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।

आईपीयू के अनुसार, पहली काउंसलिंग का परिणाम 11 जुलाई को घोषित किया जाएगा, जिसके बाद आवंटित सीटों की पुष्टि एवं फीस जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story