आईपीएस प्रोबेशनर्स ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएस प्रोबेशनर्स ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात


नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय पुलिस सेवा के 76 आरआर (2023 बैच) के प्रोबेशनर्स के एक समूह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रोबेशनर्स से बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि आज सुबह 76 आरआर के आईपीएस प्रोबेशनर्स से बातचीत की। लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। चर्चा की कि पिछले कुछ वर्षों में पुलिसिंग में किस तरह से बदलाव आया है और साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटना किस तरह से महत्वपूर्ण हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story