आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह बने यूपीएससी के सदस्य

आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह बने यूपीएससी के सदस्य
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह बने यूपीएससी के सदस्य


नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गुरुवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक और 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के तहत शील वर्धन सिंह को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया है।

यूपीएससी सदस्य के रूप में सिंह का कार्यकाल उनके कार्यालय में प्रवेश करने की तारीख से शुरू होगा। उनकी नियुक्ति की अवधि संविधान के अनुच्छेद 316 (2) के प्रावधानों के अनुसार विनियमित की जाएगी। सेवा की शर्तें समय-समय पर संशोधित यूपीएससी (सदस्य) विनियम 1969 द्वारा शासित होंगी।

उल्लेखनीय है कि यूपीएससी आईएएस, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अधिकारियों के चयन के लिए प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story