केन्द्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपी एसएसबी की कमान

केन्द्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपी एसएसबी की कमान
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपी एसएसबी की कमान


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक की कमान सौंपी है।

इस सम्बंध में केन्द्र सरकार ने एक आदेश जारी कर शुक्रवार को बताया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 नवंबर, 2025 तक के लिए दलजीत सिंह चौधरी को एसएसबी के महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि दलजीत सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्पेशल डायरेक्टर जनरल के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story