आईपी विश्वविद्यालय 80 कार्यक्रमों के लिए आयोजित करेगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

आईपी विश्वविद्यालय 80 कार्यक्रमों के लिए आयोजित करेगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
WhatsApp Channel Join Now
आईपी विश्वविद्यालय 80 कार्यक्रमों के लिए आयोजित करेगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट


नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय 80 कार्यक्रमों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) आयोजित करने जा रहा है। यह परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अकादमिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए परीक्षा 27 और 28 अप्रैल, 1, 4, 5, 11 और 12 मई को सुबह और शाम की दो पालियों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। सीईटी में कुल 58,495 आवेदक उपस्थित होंगे। यह परीक्षाएं विशेष रूप से दिल्ली और एनसीआर के भीतर केवल निर्दिष्ट केंद्रों पर होंगी।

प्रवेश पत्र संबंधित सीईटी से एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story