आईपी यूनिवर्सिटी ने रूसी विश्वविद्यालय के साथ किया करार

WhatsApp Channel Join Now
आईपी यूनिवर्सिटी ने रूसी विश्वविद्यालय के साथ किया करार


नई दिल्ली, 27 अगस्त(हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने शोध और उच्च अध्ययन के क्षेत्र में सहयोग के लिए रूस के नोवोसिबिर्स्क राज्य आर्थिक और प्रबंधन विश्वविद्यालय (एनएसयूईएम) के साथ एक समझौता किया है।

आईपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महेश वर्मा और एनएसयूईएम के रेक्टर डॉ. पावेल नोवगोरोडोव ने मंगलवार को यहां इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर प्रो. एके सैनी, प्रो. विजिता सिंह अग्रवाल, उप रेक्टर और दोनों संस्थानों के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इससे पहले आईपी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कई निर्णय लिए गए। विश्वविद्यालय परिसर में एक स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स, फोरेंसिक कोर्स और अलाइड हेल्थ कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जो अगले शैक्षणिक सत्र से कार्य करना शुरू कर देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story