आईपी यूनिवर्सिटी ने शुरू की एडमिशन चैटबॉट सेवा

WhatsApp Channel Join Now
आईपी यूनिवर्सिटी ने शुरू की एडमिशन चैटबॉट सेवा


नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू), द्वारका ने नए सत्र के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले से जुड़े सवालों का त्वरित जवाब देने के लिए एडमिशन चैटबॉट सेवा की शुरुआत की है।

इस सेवा की शुरुआत पर यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने कहा कि आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखकर इस सेवा की शुरुआत की गई है।

यूनिवर्सिटी की दाखिला प्रक्रिया के निदेशक प्रो. उदयन घोष ने बताया कि एआई आधारित यह ऑनलाइन सेवा नए सत्र में दाखिले से संबंधित हर संभावित प्रश्नों के अत्यंत त्वरित गति से सटीक उत्तर देने में सक्षम है। इसका लिंक यूनिवर्सिटी की मुख्य वेबसाइट www.ipu.ac.in पर उपलब्ध है। इस सेवा का उपयोग कर नए सत्र के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले से संबंधित प्रश्नों का तत्काल उत्तर पाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि आईपी यूनिवर्सिटी के सभी प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। ऐसे में दाखिले से जुड़े किसी सवाल का जवाब आसानी से इस चैटबॉट से पाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story