आईपीयू के बीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम की ऑफलाइन काउंसलिंग 17 जून को

WhatsApp Channel Join Now
आईपीयू के बीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम की ऑफलाइन काउंसलिंग 17 जून को


नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग 17 जून को आयोजित की जाएगी।

यूनिवर्सिटी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि यह काउंसलिंग द्वारका कैंपस में होगी और इसमें सीईटी और जेईई मेन पेपर वन के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस में उपलब्ध है और इसमें ईडब्ल्यूएस का कोटा मिलाकर कुल 198 सीटें हैं। काउंसलिंग के बाद सीईटी के रैंक और जेईई के मेरिट और श्रेणी के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा।

काउंसलिंग के बारे में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in) पर उपलब्ध है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story