आईपी यूनिवर्सिटी के बीए बीएड प्रोग्राम की ऑफलाइन काउंसलिंग 23 सितंबर को

WhatsApp Channel Join Now
आईपी यूनिवर्सिटी के बीए बीएड प्रोग्राम की ऑफलाइन काउंसलिंग 23 सितंबर को


नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के बीए बीएड प्रोग्राम की ऑफलाइन काउंसलिंग 23 सितंबर को द्वारका कैम्पस में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के दिन ही दस्तावेज सत्यापन के बाद रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।

यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रोग्राम की काउंसलिंग में वह उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने इस प्रोग्राम से संबद्ध एनसीईटी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है और इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया है।

काउंसलिंग के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 97 हजार रुपये का बैंक ड्राफ़्ट, प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकार के फ़ोटो लाना आवश्यक है।

यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन में उपलब्ध हैं, जिसमें 50 सीटें उपलब्ध हैं।

इस प्रोग्राम के महत्व को रेखांकित करते हुए यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन के कार्यवाहक डीन प्रो. विवेक सचदेवा ने बताया कि चार-वर्षीय यह प्रोग्राम स्कूली शिक्षा की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story