आईपी यूनिवर्सिटी के बी. आर्क प्रोग्राम की ओपन हाउस काउंसलिंग 28 अगस्त को
नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के बी. आर्क प्रोग्राम (कोड 100) की ओपन हाउस काउंसलिंग ऑफ़लाइन मोड में 28 अगस्त को द्वारका कैम्पस में आयोजित की जाएगी।
यूनिवर्सिटी ने सोमवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वालों के नाटा और क्वालीफाइंग एग्जाम के स्कोर के आधार पर एक मेधा सूची यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस मेधा सूची के आधार पर ही काउंसलिंग की जाएगी।
आवेदक को अपने साथ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 98,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट, चार पासपोर्ट आकार के फोटो, मेधा सूची, नाटा का एडमिट एवं स्कोर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, इत्यादि काउंसलिंग के दिन साथ लाना है। उसी दिन दस्तावेज सत्यापन के बाद सीट आवंटन कर दिया जाएगा।
यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल औफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के अलावा पांच अन्य संबद्ध इन्स्टीटूट में उपलब्ध है। कुल सीटें 320 हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।