मणिपुर के पांच जिलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट चालू, मोबाइल नेट पर अभी भी रोक
इंफाल, 12 सितंबर (हि.स)। मणिपुर सरकार ने राज्य की राजधानी इंफाल में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण बंद इंटरनेट सेवाएं गुरुवार को ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा।
कथित 'ड्रोन हमलों' और उन जिलों में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठ और भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट पांचदिन के लिए बंद कर दिया गया था। तीन दिनों के बाद सरकार ने गुरुवार को घाटी के पांच जिलों इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में पांच दिनों के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी हैं। हालांकि, इन इलाकों में अभी मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।