अंतरराष्ट्रीय कॉल से रहें सावधान, हो सकती है धोखाधड़ी

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने लोगों को सलाह दी है कि अपरिचित अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल लेते समय सावधानी बरतें। +91 के अलावा किसी अन्य नंबर (जैसे +8, +85, +65) से आने वाली कॉल धोखाधड़ी से जुड़ी हो सकती है।

संचार मंत्रालय का कहना है कि धोखेबाज अब अंतरराष्ट्रीय नंबरों का उपयोग कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए 22 अक्टूबर को ‘इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ़्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम’ लॉन्च किया गया है। 24 घंटों के अंदर भारतीय फोन नंबरों से की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉलों में से लगभग 1.35 करोड़ या 90 प्रतिशत पहचान और ब्लॉक किया गया है।

मंत्रालय का कहना है कि घोखाधड़ी के खिलाफ बनी टास्क फोर्स ने सिफारिश की थी कि देश के बाहर से आने वाली कॉल को दूरसंचार प्रदाता अंतरराष्ट्रीय कॉल के तौर पर दिखायें। एयरटेल ने ऐसा करना शुरू कर दिया है। अन्य सेवा प्रदाता भी इसे लागू करने के लिए तकनीकी व्यवहार्यता तलाश रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story