आईपी विश्वविद्यालय के कुलपति को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
आईपी विश्वविद्यालय के कुलपति को अंतरराष्ट्रीय सम्मान


नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो. महेश वर्मा को रविवार को इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित एफडीआई वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन की महासभा ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

उन्हें एफडीआई विज्ञान समिति के सदस्य के रूप में उनके उत्कृष्ट और महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह प्रशंसा पत्र दिया गया है।

दंत विज्ञान के क्षेत्र में एक वैश्विक नाम, डॉ. वर्मा मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली में प्रोफेसर इमरिटस भी हैं। वह इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ डेंटल रिसर्च (इंडिया) के अध्यक्ष और जिनेवा, स्विट्जरलैंड के विश्व दंत संघ के उपाध्यक्ष और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विज्ञान समिति के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्हें दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित डॉ बीसी रॉय पुरस्कार सहित कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story