निंदनीय है उपराष्ट्रपति का अपमान : अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किया है। इसकी वह निंदा करते हैं।
ठाकुर ने बुधवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति को अपमानित किया है। इस अपमान से जाट समाज व किसान सहित पूरा देश आहत है। देश के उपराष्ट्रपति की नकल उतारना और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इसका प्रचार-प्रसार करना निंदनीय है।
ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों में जिस तरह से कांग्रेस को हार मिली है ये उसी की बौखलाहट का असर है। विपक्ष के लोगों को न तो संविधान की कद्र है न ही संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कल संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतार उनका मजाक बनाया था। जिस समय वो धनखड़ का मजाक बना रहे थे, उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल्याण की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।