गांधी परिवार से हुए अपमान को आशीर्वाद मानता हूं: सरमा
गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि उनके लिए जो कुछ भी अपमानजनक टिप्पणी गांधी परिवार की ओर से की जाती है, उसे वे आशीर्वाद मानते हैं, क्योंकि इससे उन्हें गांधी परिवार से लड़ने की ऊर्जा मिलती है।
डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि गांधी परिवार खुद को सबसे ताकतवर मानता है लेकिन मैं एक ही बात पूछना चाहता हूं कि क्या गांधी परिवार से ज्यादा भ्रष्ट भी कोई हो सकता है? बोफोर्स घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपित एंडरसन का पलायन, 2जी घोटाला, कोयला घोटाला जैसे घोटालों की लंबी फेहरिस्त है और यह लगातार चलती रहती है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।