प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में झारखंड की उद्यमी प्रेरणा को सराहा, हूल दिवस की दी बधाई

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में झारखंड की उद्यमी प्रेरणा को सराहा, हूल दिवस की दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में झारखंड की उद्यमी प्रेरणा को सराहा, हूल दिवस की दी बधाई


रांची, 30 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रविवार को पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव में नव उद्यमी प्रेरणा मिश्रा (28) से बातचीत की और उसकी हौसला आफजाई की। मन की बात का यह 111वां संस्करण था।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि 30 जून का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन को आदिवासी भाई-बहन हूल दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने संथाल जनजाति का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने हूल दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि झारखंड के संताल परगना के आदिवासी भाई-बहनों ने विदेशी शासकों के खिलाफ हथियार उठा लिया था।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के अमर सपूतों का यह बलिदान देशवासियों को आज भी प्रेरित करता है। संथाल आदिवासी हूल दिवस वीर सिद्धो-कान्हू की याद में मनाते हैं। वीर सिद्धो-कान्हू ने अपने अदम्य साहस से विदेशी शासकों के अत्याचार का विरोध किया था।

कार्यक्रम डांडे गांव में दिन के 11:00 बजे आयोजित किया गया। गांव की महिलाएं मोदी की बातों को बड़े स्क्रीन में सुन रही थीं।

प्रेरणा पौड़याहाट के डांडे से करती हैं व्यापार

प्रेरणा मिश्रा गांव में एक महिला समूह बनाकर स्टार्टअप के तहत ई-कॉमर्स व्यवसाय कर रही हैं। प्रेरणा मिश्रा अपने गांव डांडे में परंपरा गत तरीके से ढेकी और जाता में पिस कर तैयार सत्तू मसाला और चावल के उत्पाद की पैकेजिंग कर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिप्कार्ट आदि के माध्यम से बेच रही हैं। लगातार तीन वर्षों से प्रेरणा अपने गांव में काम कर रही हैं। प्रेरणा मिश्रा की मेहनत व गांव में परंपरागत तरीके से तैयार खाद्यान्न के बेहतर मार्केट की जानकारी प्रधानमंत्री तक पहुंची है।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story