भारतीय नौसेना का युद्धपोत 'कदमत' फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा

भारतीय नौसेना का युद्धपोत 'कदमत' फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय नौसेना का युद्धपोत 'कदमत' फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा

- भारत और फिलीपींस के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना है इस यात्रा का मकसद

- फिलीपींस के जहाज बीआरपी रेमन अलकराज के बीच होगा समुद्री साझेदारी अभ्यास

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। वर्तमान में चल रही लंबी दूरी की ऑपरेशन तैनाती के एक हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कदमत फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और फिलीपींस के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना है।

कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक पोर्ट कॉल के दौरान दोनों नौसेनाओं के कर्मियों के बीच व्यापक स्तर की सहभागिता बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इनमें पेशेवर बातचीत, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान और क्रॉस डेक दौरे शामिल हैं, जिनका उद्देश्य सहयोग को बढ़ाना तथा सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है। इस यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों के दौरे और सामुदायिक आउटरीच, सामाजिक प्रभाव वाली गतिविधियों का आयोजन करने की भी योजना बनाई गई है।

मनीला से प्रस्थान के बाद दक्षिण चीन सागर में आईएनएस कदमत और फिलीपींस नौसेना के अपतटीय गश्ती जहाज बीआरपी रेमन अलकराज के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास आयोजित करने का भी कार्यक्रम है। आईएनएस कदमत स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पनडुब्बी रोधी समुद्री युद्धपोत है, जो अत्याधुनिक पनडुब्बी रोधी वेपन सूट से सुसज्जित है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story