भूपेश राज में महिलाओं से अन्याय व अत्याचारः अमित शाह
कोरबा, 15 नवंबर (हि. स.)। कोरबा ओपन थिएटर घंटाघर में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश काका के राज में आए दिन माताओं बहनों के साथ अन्याय और अत्याचार होता है।
शाह ने कहा कि हमने भाजपा सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत हर महिला को 12 हजार रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी है। भूपेश काका को मालूम है कि वे आने वाले नहीं हैं, इसलिए उन्होंने कुछ ज्यादा देने की घोषणा कर दी, लेकिन जिनकी खुद की कोई गारंटी न हो उसकी गारंटी को भला कौन मानेगा?
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ भाजपा और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस का मतलब है विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार। भाजपा का मतलब है विकास, तरक्की, लोगों की सरकार।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।