केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मारे गए तीन आतंकवादी
कुपवाड़ा, 14 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेरते हुए कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में चिनार कॉर्प्स ने कहा कि केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि हथियार और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।