सेना ने बट्टल सेक्टर में घुसपैठ विफल की, जवान घायल
जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट में कहा कि सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों पर प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया । भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान घायल हो गया है। ऑपरेशन जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / Mukund
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।