वाइब्रेंट गुजरात 2024 के प्रमोशन के लिए मलेशिया पहुंचे गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत

वाइब्रेंट गुजरात 2024 के प्रमोशन के लिए मलेशिया पहुंचे गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत
WhatsApp Channel Join Now
वाइब्रेंट गुजरात 2024 के प्रमोशन के लिए मलेशिया पहुंचे गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत


- बेहतर आर्थिक और सांस्कृतिक तालमेल के लिए मंत्री राजपूत ने किया मलेशिया का दौरा

गांधीनगर/मलेशिया, 30 नवंबर (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के प्रमोशन के तहत गुजरात और मलेशिया के बीच बेहतर आर्थिक और सांस्कृतिक तालमेल के लिए राज्य के उद्योग (एमएसएमई), नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार मंत्री बलवंतसिंह राजपूत 3 दिवसीय यात्रा के लिए मलेशिया पहुंचे।

अपनी इस यात्रा के पहले दिन, मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कई औद्योगिक संगठनों के प्रमुखों और पाम ऑयल प्लान्टेशन और रिफाइनिंग में विभिन्न कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान राजपूत ने गुजरात में पाम पेड़ों के रोपण, रीसर्च और डेवलपमेन्ट के लिए विभिन्न अवसरों पर अपनी बात कही और गुजरात व मलेशिया के बीच पाम ऑयल सेक्टर में विभिन्न अवसरों पर विचार-विमर्श भी किया। उनके इस पहल से आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर गुजरात के विचार को और अधिक बल मिलेगा।

राजपूत ने इस दौरे पर मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग उप मंत्री ल्यू चिन टोंग से भी मुलाकात की। इस बैठक के दौरान मैन्युफैक्चरिंग, स्किल डेवलपमेन्ट, गिफ्ट सिटी में अवसर, शिक्षा आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने मलेशिया के उप मंत्री ल्यू चिन टोंग को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया।

इसके अलावा विदेश राज्य मंत्री राज रंजन सिंह की उपस्थिति में कुआला लंपूर में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा इंडिया हाउस में आयोजित किए जाने वाले रात्रिभोज में भी मंत्री बलवंतसिंह राजपूत शामिल होंगे। इस रात्रिभोज में मलेशिया के कई व्यापार संगठनों के प्रमुख और उद्योग प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story