मनसुख मंडाविया शुक्रवार को आईपी यूनिवर्सिटी के वार्षिक खेल समारोह का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का 19 वां वार्षिक खेल समारोह 18 अक्टूबर से नई दिल्ली के द्वारका कैम्पस में शुरू हो रहा है। युवा मामले और खेल, श्रम व रोज़गार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया इस खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत भी उद्घाटन समारोह मौजूद रहेंगे। तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन 20 अक्टूबर को होगा।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. महेश वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशका प्रो. मनप्रीत कौर कांग के अनुसार दोनों कैम्पस के अलावा लगभग 75 संबद्ध कॉलेजों के तकरीबन 10 हजार छात्र-छात्राएं इस खेल महोत्सव में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि तक़रीबन तीन दर्जन खेल स्पर्धाएं तीन दिन के इस खेल महोत्सव में आयोजित की जाएंगी। ‘जूडो’ को पहली बार इस खेल महोत्सव में शामिल किया जा रहा है। लगभग सभी स्पर्धाएं पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए होंगी। महिला समानता एवं सशक्तिकरण की दिशा में यूनिवर्सिटी का यह एक बड़ा कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।