मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में यात्री ने सह यात्री को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में यात्री ने सह यात्री को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल


कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)। मुंबई से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E138 में शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब एक यात्री ने अपने पास खड़े दूसरे यात्री को अचानक थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना विमान के अंदर उस समय हुई जब सभी यात्री अपनी-अपनी सीटों पर बैठे थे।

सूत्रों के अनुसार, थप्पड़ मारने वाले यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। एयरलाइन ने उसे वह उपद्रवी यात्री घोषित कर दिया है। हालांकि, इंडिगो की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री अपनी सीट पर बैठा हुआ था और अचानक उसने पास से गुजर रहे यात्री को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने के बाद पीड़ित यात्री रोने लगता है और उसे वहां से हटा दिया जाता है।

वीडियो में एक क्रू मेंबर आरोपित यात्री से कहता है कि ऐसा मत करो जबकि एक अन्य यात्री कहता सुनाई देता है कि आपको किसी को मारने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति यह भी कहता है कि जिसे थप्पड़ मारा गया, वह पैनिक अटैक से जूझने लगा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना विमान के उड़ान भरने से पहले हुई या उड़ान के दौरान।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

Share this story