पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात


नई दिल्ली, 4 सितंबर (हि.स.)। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। पार्टी की ओर से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर साझा की गई है। इस मुलाकात को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। संभावना है कि दोनों पहलवान राजनीति में आ सकते हैं और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि बृजभूषण ने कुश्ती संघ के प्रमुख रहते हुए महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है। मामला अभी कोर्ट में लंबित है। हाल ही में विनेश ने पेरिस ओलंपिक में भाग लिया था। यहां विनेश फाइनल में निर्धारित वजन बनाए नहीं रखने के कारण प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story