भारतीय पशु चिकित्सा परिषद का चुनाव घोषित, नामांकन प्रक्रिया शुरू, 8 जून को होगा मतदान
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने 11 सदस्यीय भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है। उस दिन शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। मतदान 8 जून को होगा और 9 जून को वोटों की गिनती होगी। शनिवार को मत्स्य,पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई।
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर ने भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के भारतीय पशु चिकित्सा चिकित्सकों के रजिस्टर में नामांकित व्यक्तियों में से सदस्यों के चुनाव कराने के लिए तिथियों की घाेषणा कर दी गई है। इसके तहत सभी चुनावी प्रक्रिया संपन्न होंगी।
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 20 से 24 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन होगा। नामांकन की जांच 1 मई (बुधवार) की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 3 मई 2024 शाम 5 बजे तक रखी गई है। मतदान 8 जून, 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। 9 जून को वोटों की गिनती सुबह 10.30 बजे से नई दिल्ली में हाेगी। इसके साथ परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पात्र उम्मीदवार अपना नामांकन निर्धारित प्रपत्र के अनुसार न्यायमूर्ति (सुश्री) आशा मेनन (सेवानिवृत्त), पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के रिटर्निंग अधिकारी, केबिन नंबर पर 5, चंद्र लोक बिल्डिंग (दूसरी मंजिल), जनपथ रोड, नई दिल्ली में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद का चुनाव लड़ने के लिए नियत तिथि और समय पर या उससे पहले भेज या वितरित कर सकते हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पात्र उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र ऑनलाइन (उम्मीदवार और प्रस्तावक/अनुमोदक के स्पष्ट हस्ताक्षर वाली स्कैन की गई कॉपी) ई-मेल आईडी: ro.vcielection[at]gmail[dot]com पर रिटर्निंग अधिकारी को जमा करने का विकल्प है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।