सेना का श्रीनगर में ऑपरेशन 'महादेव', लश्कर के तीन शीर्ष आतंकी ढेर

WhatsApp Channel Join Now
सेना का श्रीनगर में ऑपरेशन 'महादेव', लश्कर के तीन शीर्ष आतंकी ढेर

- मुठभेड़ में कुछ और आतंकियों के फंसे होने की आशंका, ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। ऑपरेशन 'महादेव' के तहत भारतीय सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में लश्कर के तीन शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी पहलगाम नरसंहार ​में शामिल थे। कुछ और आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है, ऑपरेशन जारी है।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने आधिकारिक बयान में बताया है कि ऑपरेशन महादेव के तहत दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 3 शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी पहलगाम नरसंहार के मुख्य आरोपी थे। कुछ और आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है, ऑपरेशन जारी है।

सूत्रों का कहना है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आतंकवादी 'हाशिम मूसा' उर्फ 'सुलेमान' भारतीय सेना के विशेष बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के विशेष बलों का पूर्व सैनिक है। 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम

Share this story