नौसेना की 'थिंक क्विज' के लिए अब 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे पंजीकरण

WhatsApp Channel Join Now
नौसेना की 'थिंक क्विज' के लिए अब 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे पंजीकरण

नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। नौसेना की 'थिंक क्विज' के लिए अब 31 अगस्त तक पंजीकरण किये जा सकेंगे। युवा राष्ट्र निर्माताओं में देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व की भावना पैदा करने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना 'थिंक क्विज' आयोजित कर रहा है। इस क्विज़िंग इवेंट में देशभर के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता भारतीय नौसेना को जानने का मौका देने के लिए डिजाइन की गई है।

'विकसित भारत' की थीम के अनुरूप थिंक क्विज की शीर्ष 16 टीमों को केरल के एझिमाला में स्थित भारतीय नौसेना अकादमी ले जाया जाएगा, जहां सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। क्वालीफाई करने वाली टीमों को न केवल एशिया की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी में जाने का मौका मिलेगा, बल्कि भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी मिलेगी। इस अनूठी क्विज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल के विजेताओं को स्मृति चिह्न, उपहार और प्रमाण पत्र सहित आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागी को 'थिंक क्विज' का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

नौसेना के मुताबिक देशभर के इच्छुक स्कूलों को 31 अगस्त से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.indiannavythinq.in पर पंजीकरण करना होगा। किसी भी मामले में हेल्पलाइन नंबर 8197579162 या mailthinq2024@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story