नौसेना ने पूरी की अदन की खाड़ी में ड्रोन हमले के शिकार विदेशी जहाज की जांच

नौसेना ने पूरी की अदन की खाड़ी में ड्रोन हमले के शिकार विदेशी जहाज की जांच
WhatsApp Channel Join Now
नौसेना ने पूरी की अदन की खाड़ी में ड्रोन हमले के शिकार विदेशी जहाज की जांच

- भारतीय नौसेना की टीम ने क्षतिग्रस्त जहाज को आगे जाने के लिए सुरक्षित बनाया

- आईएनएस सुनयना पर सवार होकर विदेशी जहाज तक पहुंचे नौसेना के विशेषज्ञ

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। अदन की खाड़ी में पिछले हफ्ते ड्रोन हमले का शिकार हुए मार्शल द्वीप के ध्वजांकित जहाज एमवी जेनको पिकार्डी की भारतीय नौसेना ने गुरुवार को जांच पूरी कर ली है। भारतीय नौसेना विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) टीम ने जहाज के क्षतिग्रस्त क्षेत्र की गहन जांच की और एमवी को सुरक्षित बना दिया है। नौसेना की यह टीम अपतटीय गश्ती जहाज आईएनएस सुनयना पर सवार होकर विदेशी जहाज तक पहुंची थी।

अदन की खाड़ी में मार्शल द्वीप के ध्वज वाले जहाज एमवी जेनको पिकार्डी पर 17 जनवरी की रात को 11.11 बजे ड्रोन से हमला हुआ। समुद्री डकैती रोकने के लिए अदन की खाड़ी में तैनात गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम ने तत्काल हमले का जवाब दिया। भारतीय जहाज ने एक घंटे के भीतर करीब 12.30 बजे ड्रोन हमले का जवाब देकर विदेशी जहाज को रोक दिया। ड्रोन हमले की वजह से एमवी जेनको पिकार्डी जहाज में आग लग गई लेकिन भारतीय नाविकों ने आग बुझाकर स्थिति सामान्य की।

भारतीय नौसेना ने विदेशी जहाज पर सवार 22 सदस्यीय चालक दल को सुरक्षित बचा लिया, जिसमें 09 भारतीय भी थे। हालांकि, इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ और आग को भी नियंत्रण में ले लिया गया लेकिन नौसेना के विशेषज्ञ क्षतिग्रस्त एमवी जेनको पिकार्डी के नुकसान का निरीक्षण करने के लिए 18 जनवरी को सुबह जहाज पर चढ़े। ईओडी विशेषज्ञों ने गहन निरीक्षण के बाद जहाज को आगे जाने के लिहाज से सुरक्षित बना दिया और इसके बाद जहाज को कोच्चि बंदरगाह पर लाया गया।

नौसेना के कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि अपतटीय गश्ती जहाज आईएनएस सुनयना पर सवार होकर भारतीय नौसेना विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) टीम गुरुवार को सुबह कोच्चि पहुंची। टीम ने एमवी जेनको पिकार्डी के क्षतिग्रस्त क्षेत्र की गहन जांच की और एमवी को आगे जाने के लिहाज से सुरक्षित बना दिया है। भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में पारगमन करने वाले व्यापारिक नौवहन और नाविकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story