दक्षिण चीन सागर में तैनाती के दौरान भारतीय जहाजों की सिंगापुर यात्रा पूरी

दक्षिण चीन सागर में तैनाती के दौरान भारतीय जहाजों की सिंगापुर यात्रा पूरी
WhatsApp Channel Join Now
दक्षिण चीन सागर में तैनाती के दौरान भारतीय जहाजों की सिंगापुर यात्रा पूरी

- द्विपक्षीय बातचीत में नौसेनाओं ने क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा पर प्रतिबद्धता जताई

- सिंगापुर नौसेना कर्मियों ने भारतीय जहाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया

नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। दक्षिण चीन सागर में पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती के दौरान भारतीय नौसेना के जहाजों दिल्ली, शक्ति और किल्टन ने सिंगापुर की अपनी यात्रा पूरी कर ली है। इस दौरान भारत ने सिंगापुर की नौसेना के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। द्विपक्षीय बातचीत में दोनों नौसेनाओं ने क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और स्थिरता बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। सिंगापुर गणराज्य की नौसेना के कर्मियों और सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त ने जहाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टन ने 06 से 09 मई तक सिंगापुर का दौरा किया, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय बातचीत करना और आपसी हित और सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करना और क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था। यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती का हिस्सा थी। पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आर एडमिरल राजेश धनखड़ और जहाजों के कमांडिंग अधिकारियों ने सिंगापुर नौसेना मुख्यालय में सिंगापुर गणराज्य की नौसेना के फ्लीट कमांडर के साथ बातचीत की।

इस यात्रा ने भारत और सिंगापुर दोनों की नौसेनाओं के बीच नौसैनिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा का अवसर प्रदान किया। आईएनएस शक्ति पर एक डेक रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें दोनों नौसेनाओं के कर्मियों, सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों और स्थानीय राजनयिक समुदाय को बातचीत करने का अवसर मिला, जिससे दोस्ती और पारस्परिक सम्मान के बंधन को आगे बढ़ाया गया। समुद्री शिक्षा देने के लिए स्थानीय स्कूली बच्चों को भारतीय जहाजों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस दौरान बच्चों को जहाजों का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने नौसेना संचालन, भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास और विरासत के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा के महत्व के बारे में भी सीखा। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रेरित करना और समुद्री मामलों की बेहतर समझ को बढ़ावा देना है। बंदरगाह में इन जहाजों के प्रवास के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें भारतीय नौसेना और सिंगापुर गणराज्य की नौसेना के कार्मिकों ने अन्य पेशेवर बातचीत के अलावा क्रॉस-शिप विजिट के दौरान विशेषज्ञों से जानकारी आदान-प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story