भारतीय जहाज 'तबर' ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय जहाज 'तबर' ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया



भारतीय जहाज 'तबर' ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

- दो दिवसीय दौरे पर स्वीडन पहुंचे जहाज ने समुद्री साझेदारी अभ्यास किया

- स्वीडिश नौसेना के साथ विभिन्न द्विपक्षीय व्यावसायिक बातचीत भी होगी

नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कैप्टन एमआर हरीश की कमान में यह जहाज दो दिवसीय दौरे पर स्वीडन के गोथेनबर्ग पहुंचा है। आईएनएस तबर की स्वीडन यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना और समुद्री क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने के नए रास्ते तलाशना है। भारत और स्वीडन के बीच मधुर द्विपक्षीय राजनयिक और रक्षा संबंध विविध क्षेत्रों में हैं।

स्टॉकहोम में भारतीय रक्षा अताशे ग्रुप कैप्टन अमित बुधवार और जहाज के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन एमआर हरीश ने आज भारतीय स्वतंत्रता के 77 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 7.7 किलोमीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाई, जिसमें 77 भारतीय नौसेना और स्वीडिश सशस्त्र बल के कर्मियों ने भाग लिया। जहाज का चालक दल यात्रा के दौरान स्वीडिश नौसेना के साथ विभिन्न द्विपक्षीय व्यावसायिक बातचीत में भाग लेगा। इन बैठकों का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना है। भारतीय नौसेना दुनिया भर की नौसेनाओं के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईएनएस तबर हथियारों और सेंसर की एक बहुमुखी रेंज से लैस है और भारतीय नौसेना के शुरुआती स्टील्थ फ्रिगेट में से एक है। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है, जो पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में स्थित है। इसके अलावा जहाज ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में अपने इनबाउंड ट्रांजिट के दौरान स्वीडिश नौसेना के जहाज एचएमएस मुंटर के साथ एक समुद्री साझेदारी अभ्यास किया, जिसमें दृश्य सिग्नलिंग और एस्कॉर्ट ऑपरेशन शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story