बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करे भारत सरकार : प्रद्योत
अगरतला, 06 अगस्त (हि.स.)। तिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हो रहे हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा, बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं और हमारे स्वदेशी लोगों पर हमले बढ़ गए हैं। यह बेहद चिंताजनक है। मुझे यकीन है कि जो भी अंतरिम सरकार संभालेगा, उससे भारत सरकार बात करेगी। हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारी तरफ से कोई भड़काऊ बयान न दिया जाए। जब नेता इस तरह के बयान देते हैं तो पूर्वोत्तर असुरक्षित हो जाता है। जब पश्चिम बंगाल के नेता इस तरह के भड़काऊ बयान देते हैं, तो अलग राज्य की हमारी मांग और भी तेज हो जाएगी।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, हमें बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए लेकिन सभी को भारत में आमंत्रित नहीं करना चाहिए। बांग्लादेश को दूसरा पाकिस्तान नहीं बनाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।