विक्रम मिसरी नये विदेश सचिव होंगे

विक्रम मिसरी नये विदेश सचिव होंगे
WhatsApp Channel Join Now
विक्रम मिसरी नये विदेश सचिव होंगे


नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी भारत के नये विदेश सचिव होंगे। उनकी नियुक्ति 15 जुलाई से अमल में आएगी और वह विनय मोहन क्वात्रा का स्थान लेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के इस फैसले की जानकारी दी गई है।

विक्रम मिसरी पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल और मनमोहन सिंह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं। वह चीन में भारत के राजदूत भी थे। जनवरी 2022 में वह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किये गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुफल/सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story