'ऑनर रन-इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन' में दौड़े वरिष्ठ सैन्य अधिकारी

'ऑनर रन-इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन' में दौड़े वरिष्ठ सैन्य अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
'ऑनर रन-इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन' में दौड़े वरिष्ठ सैन्य अधिकारी

- जेएलएन स्टेडियम में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हरी झंडी दिखाई

- मैराथन में 21.1 किमी की पहली श्रेणी को 'कारगिल रन' नाम दिया गया

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक जीत की याद में भारतीय सेना ने रविवार को दिल्ली में ‘ऑनर रन-इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सेना का उसके अनुभवी सहयोगियों और युवाओं के बीच संबंधों को मजबूत करना था। ऑनर रन में देश भर से शामिल हुए प्रतिभागियों ने बलिदानी जांबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की योग्यता, क्षमता और ऊर्जा पर प्रकाश डाला।

नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई इस हॉफ मैराथन को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हरी झंडी दिखाई। ‘ऑनर रन’ चार श्रेणियों के तहत आयोजित किया गया था। हाफ मैराथन में 21.1 किमी की पहली श्रेणी को ‘कारगिल रन’ नाम दिया गया। अन्य तीन श्रेणियों में 10 किमी की दौड़ को ‘टाइगर हिल रन’, 05 किमी की दौड़ को ‘तोलोलिंग रन’ और 3 किमी की दौड़ को ‘बटालिक रन’ नाम दिया गया। इस कार्यक्रम में 14 हजार से अधिक सेवारत कर्मियों, दिग्गजों, एनसीसी कैडेटों, सेना कर्मियों के परिवारों और विभिन्न आयु वर्ग के उत्साही नागरिकों ने भाग लिया।

उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, एडजुटेंट जनरल और अन्य वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ अनुभवी ब्लेड रनर मेजर डीपी सिंह और विश्व ख्याति के एथलीट सूबेदार अविनाश साबले भी मशहूर हस्तियों के साथ दौड़े। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) की अध्यक्ष अर्चना पांडे और अन्य सैन्यकर्मियों की पत्नियों ने भी भाग लिया। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र और आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया।

कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत के बारे में जानकारी देने के लिए भारतीय सेना की ओर से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। भारतीय सेना ने इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए दिल्ली के लोगों, नागरिक प्रशासन, शहर और यातायात पुलिस, सभी प्रतिभागियों, कार्यकर्ताओं और सम्मानित अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story