भारतीय वायु सेना का डे नाइट वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास शुरू

भारतीय वायु सेना का डे नाइट वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास शुरू
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय वायु सेना का डे नाइट वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास शुरू


जैसलमेर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। भारत पाकिस्तान की सरहद पर स्थित वीर भूमि राजस्थान के सीमांत जिले जैसलमेर की पोकरण फील्ड फ़ायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना का डे नाइट वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। करीब ढाई घंटे के इस डे नाइट युद्धाभ्यास में राफेल व तेजस सहित कई युद्धक विमान, हेलीकॉप्टर, यातायात विमान और यूएवी भाग ले रहे हैं।

इस युद्धाभ्यास में हवा से हवा में दागी जाने वाली मीका मिसाइल को भी शामिल किया गया है। युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2024 के मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल अनिल चौहान हैं। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ वीआर चौधरी तथा चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरिकुमार के साथ कई अधिकारी व मित्र देशों के डिफेंस अटेची उपस्थित हैं। भारतीय वायुसेना का यह सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है, जो तीन साल में एक बार होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story