भारतीय वायु सेना प्रमुख ने उडी और कुपवाड़ा सेक्टर के अग्रिम इलाकों का किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय वायु सेना प्रमुख ने उडी और कुपवाड़ा सेक्टर के अग्रिम इलाकों का किया दौरा


कुपवाड़ा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरा पर्व पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को उडी और कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम स्थानों का दौरा किया।

एयर चीफ मार्शल चौधरी इस दौरान उरी और कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय वायु सेना और वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों से मिलने के लिए आगे के स्थानों का दौरा किया। उन्होंने जवानों से बातचीत कर उनका हौसला भी बढ़ाया।

पिछले साल भी दिवाली पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा कर वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story