इस बार तमिलनाडु के खुले आसमान में भारतीय वायु सेना मनाएगी 92वीं वर्षगांठ

WhatsApp Channel Join Now
इस बार तमिलनाडु के खुले आसमान में भारतीय वायु सेना मनाएगी 92वीं वर्षगांठ


- एयर शो में आकाश गंगा, सूर्य किरण और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम का होगा प्रदर्शन - देश के आसमान की रक्षा में वायु सेना की भूमिका को एयर शो में प्रदर्शित किया जाएगा

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय वायु सेना अपनी 92वीं वर्षगांठ तमिलनाडु के मरीना बीच पर मनाएगी। इस बार 6 अक्टूबर को तमिलनाडु के खुले आसमान में एक शानदार एयर शो होगा, जिसमें चेन्नई के लोग आसमान में एक रोमांचक नजारा देखेंगे। वायु सेना के 72 विमान मंत्रमुग्ध कर देने वाले करतब दिखाएंगे और बेहतर तालमेल के साथ उड़ान भरेंगे। इस वर्ष की थीम 'भारतीय वायु सेना-सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर' है, जो देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

वायु सेना के विंग कमांडर जयदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम मरीन बीच पर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर एयर शो का पिछला ऐसा नजारा उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के संगम क्षेत्र में 08 अक्टूबर को देखा गया था, जिसमें लाखों दर्शक उमड़े थे। इस बार भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद है। इस एयर शो में वायु सेना की शीर्ष टीमों में से स्काईडाइविंग कौशल के लिए प्रसिद्ध आकाश गंगा टीम, क्लोज फॉर्मेशन एयरोबेटिक्स के लिए प्रसिद्ध सूर्य किरण टीम और अपनी शानदार हवाई कोरियोग्राफी के लिए प्रसिद्ध सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम अपना-अपना कौशल दिखाने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा भारतीय वायु सेना विभिन्न प्रकार के विमानों का फ्लाईपास्ट तथा हवाई प्रदर्शन प्रदर्शित करेगी, जिसमें स्वदेशी रूप से निर्मित अत्याधुनिक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड तथा डकोटा और हार्वर्ड जैसे हेरिटेज विमान के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को मरीना बीच पर भव्य प्रदर्शन का सभी आनंद ले सकते हैं। यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव हो सकता है, जिसमें न केवल भारत की सैन्य विमानन उत्कृष्टता, बल्कि भारतीय वायु सेना की ताकत और क्षमताओं तथा देश के आसमान की रक्षा में इसकी भूमिका को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story