मोदी की गारंटी, 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : अनुप्रिया
मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से संतृप्त करेगी। जिस किसी भी योजना से किन्हीं कारण से वंचित पात्रों को खोज कर विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना से लाभान्वित करेगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री लालगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़बड़ व जमालपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी 50 दिनों में देश के लाखों गांव में पहुंच चुकी है। एक तरफ योजनाओं के प्रचार-प्रचार के साथ जानकारी के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी भेजी जा रही है तो वहीं योजनाओं का लाभ उठाने के लिए चौपाल लगाए जा रहे हैं। एक मंच पर सभी सुविधा और सभी विभागीय अधिकारी मिल रहे हैं। इसका उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। केंद्र सरकार की मंशानुरूप भारत के प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा है,आगामी 26 जनवरी तक चलेगा।
योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित
केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन, शौचालय,आयुष्मान कार्ड,उज्जवला योजना,मुख्यमंत्री बाल योजना सेवा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी दी और योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कन्या जन्मोत्सव के साथ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्न प्राशन
केंद्रीय राज्यमंत्री ने महिला कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत गांव की छोटी-छोटी बच्चियों के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया। साथ ही बच्चियों को चॉकलेट व गिफ्ट भेंट कर प्रोत्साहित किया। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छह माह आयु पूर्ण कर चुके नवजात बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।