ब्रिटेन मॉरीशस को लौटएगा चागोस द्वीपसमूह, भारत ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
ब्रिटेन मॉरीशस को लौटएगा चागोस द्वीपसमूह, भारत ने किया स्वागत


नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने ब्रिटेन द्वारा डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्वीपसमूह को मॉरीशस को लौटने के फैसले का स्वागत किया है।

उल्लेखनीय है कि संप्रभुता की वापसी पर यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस के बीच समझौता हुआ है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह महत्वपूर्ण समझ मॉरीशस की पूरी तरह से उपनिवेशीकरण से मुक्ति सुनिश्चित करती है। दो साल की बातचीत के बाद, अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुपालन में, लंबे समय से चले आ रहे चागोस विवाद का समाधान एक स्वागत योग्य विकास है।

भारत चागोस पर संप्रभुता के लिए मॉरीशस के दावे का लगातार समर्थन करता आया है।

मंत्रालय ने कहा है कि भारत समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बढ़ाने में योगदान देने के लिए मॉरीशस और अन्य समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story